डेढ़ साल में दूसरी बार सांवलिया मोटर रिवाइंडिंग की दुकान पर चोरी का प्रयास

नंदलाल माली भादसोड़ा 
भदेसर उपखंड के भादसोड़ा गांव व पुलिस थाने के सामने मीरा बिहार कॉलोनी मैं सांवलिया मोटर रिवाइंडिंग की दुकान मैं डेढ़ साल में दूसरी बार चोरों ने सटर व  सटर के निचे फरस की खुदाई कर दुकान के अंदर जाने में नाकाम हुए मेरा बिहार कॉलोनी भादसोड़ा पुलिस थाने के सामने स्थित है डेड साल मे चोरों ने दूसरी बार इसी दुकान को निशाना बनाया चोरों का अत्यंत प्रयास नाकाम होने से 3:00 बजे छोड़कर भादसोड़ा उप तहसील के पीछे ई मित्र कि दुकान के यहां गैलरी का किवाड़ का बाहर का ताला तोड़कर अंदर पड़े पंखे को लेकर चले गए चोर 30 वर्ष से कम उम्र के लग रहे हैं जो कि  सुबह उप तहसील के पीछे ई मित्र कि दुकान पर इधर 4:00 बज कर 50 मिनट तक चोरी का प्रयास करते रहे