भादसोड़ा पुलिस थाने में पुलिस व पब्लिक की बैठक आयोजित।

भदेसर।भादसोडा पुलिस थाने में   ग्रामीणों के साथ मीटिंग आयोजित की गई।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार भादसोडा थानाधिकारी विनोद कुमार मेनारिया ने आम ग्रामीणों से चर्चा करते हुए बताया कि आजकल सर्कल में चोर काफी सक्रिय हो चुके हैं और डीपी में से तेल निकालते हैं या ट्रैक्टरों में डालते हैं अगर आप किसी के पास इस बारे में जानकारी हो तो आप हमें अवगत कराएं साथ ही क्षेत्र में अनजान कोई भी व्यक्ति गाड़ी लेकर आता है या अनजान व्यक्ति घूमता दिखाई देता है तो तुरंत आप हमे इसकी जानकारी दे। व गांव में ग्राम गस्त दल अपने गांव में व्यक्ति गस्त लगाएं जबकि हमारे पास भी इतना स्टाफ नहीं है फिर भी आप पुलिस प्रशासन का सहयोग करें अगर आपके गांव में अनजान व्यक्ति या गाड़ी लेकर आता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दे कुछ समय में ही पुलिस मौके पर पहुंच सकती है उसकी जानकारी जुटा सकती है एवं आमजन में विश्वास अपराधियों में डर का नारा पूरा होगा और आप सब जन कोरोना महामारी बीमारी से बच के रहे और स्वास्थ्य विभाग की टीम को आप लोगों को कॉर्पोरेट करना है एव जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उन व्यक्तियों को आप समझाएं और वैक्सिंग जरूर लगवाएं साथ ही अब हर व्यक्ति को सावधान रहना और अपने ध्यान रखना यही अपना उपचार है।
 इस मौके पर अनिल जोशी, मनीष ओझा, संजय कुमार आमेटा, मुस्तफा मोहम्मद, सुरेश कीर, जीतमल जाट एवं कई ग्रामीण उपस्थित थे।