रसद विभाग की बड़ी कार्यवाही, वाहनों में अवैध रिपलिंग के 64 सिलेंडर जब्त किए।

 चित्तौड़गढ़। जिले में होने वाले वाहनों में अवैध रिपलिंग को लेकर जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
  जानकारी के अनुसार दिनांक 3/2/2022 को कुरेठा रोड़ गाड़रियावास सांवलिया जी स्थित रिद्धि सिद्धि सर्विस सेन्टर पर घरेलू गैस के अवैध भंडारण व वाहनों में अवैध रूप से रिफलिंग की मुखबिर की सूचना पर डीएसओ विनय कुमार शर्मा द्वारा कार्यवाही की गई, मौके पर किशन लाल पुत्र सोहन लाल मालिक उपस्थित मिला, मौके पर 57 घरेलू गैस सिलेंडर(14.2kg) 3 व्यवसायिक गैस सिलेंडर व 4 अप्रमाणिक सिलेंडर (5kg) कुल 64 सिलेंडर एवं 1 विधुतचलित रिफलिंग पम्प तथा 1 बांसुरी व 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा पाया गया। उक्त समस्त को जब्त किया जाकर भवानी सिंह मैनेजर मै.सांवलिया भारत गैस ग्रामीण वितरक भदेसर को सुपुर्दगी में दिए गए।अग्रिम कार्यवाही जारी है।
  उक्त कार्यवाही के दौरान डीएसओ विनय कुमार शर्मा, ईओ हितेश जोशी व अंकित गोस्वामी उपस्थित रहे।