स्वर्गीय पूर्व सरपंच मांगीलाल धाकड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ 131 यूनिट रक्तदान।


चित्तौड़गढ़। कस्बे के समीप ग्राम पंचायत राजगढ एवं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राजगढ पंचायत भवन में स्वर्गीय पूर्व राजगढ़ सरपंच मांगीलाल धाकड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरुप स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, बेगू एसडीएम मुकेश कुमार मीणा, राजगढ सरपंच कैलाश चंद्र प्रजापत व क्षेत्र के नागरिकों एवं टीम जीवनदाता के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, विप्र फॉउंडेशन जिलाध्यक्ष गिरीश त्रिपाठी, कमलेंद्र सिंह हाड़ा, तारावती धाकड़, उप सरपंच भेरूलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच राजगढ़ शंभू लाल कुमावत, गोपालपुरा सरपंच प्रतिनिधि डालचन्द रेगर, पारसोली सरपंच प्रतिनिधि पृथ्वीसिंह, तुम्बडिया सरपंच प्रतिनिधि रतनलाल धाकड़, इटावा सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम खटीक ने शिविर का पहला रक्तदान दंपत्ति सरपंच कैलाश चंद्र प्रजापत पत्नी शांता देवी प्रजापत द्वारा किया गया। शिविर में धीरे-धीरे रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ता गया। शिविर में लगभग 50 युवाओं ने पहली बार स्वेच्छिक रक्तदान किया। वही सबसे अधिक बार रक्तदान में भगवान लाल धाकड़ ने 22वी बार रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया। शिविर में कुल 131 यूनिट रक्तदान संपन्न हुआ व सभी रक्तदाताओं को ग्राम पंचायत राजगढ़ एवं टीम जीवनदाता द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में महाराणा भोपाल चिकित्सालय उदयपुर द्वारा रक्तदान एकत्रित किया गया। शिविर में प्रकाश चंद्र कुमावत, राधेश्याम धाकड़, रतन लाल धाकड़, राकेश तेली, किशन धाकड़, सोहन सुथार, कैलाश हाड़ा, हरिओम शर्मा, हेमराज वैष्णव, कालू धाकड़, गोपाल धाकड़, माधु लाल, महावीर धाकड़, धीरज तिवाड़ी, मुकेश तिवाड़ी एवं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के जगदीश धाकड़, धीरज धाकड़, महेंद्र धाकड़ आदि सदस्यों ने रक्तदान शिविर में सेवाएं प्रदान की।